यह कार्यक्रम कोई सामान्य राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र और जनअधिकारों की रक्षा का एक मजबूत संकल्प है-हरेंद्र मलिक
कार्यक्रम केवल राजनीतिक गतिविधि नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का सामूहिक प्रयास है-आशु मलिक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- मुजफ्फरनगर के सांसद एवं एसआईआर प्रभारी हरेंद्र मलिक ने कहा कि यह कार्यक्रम कोई सामान्य राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र और जनअधिकारों की रक्षा का एक मजबूत संकल्प है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी मजबूती के साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण में जुटें और एक-एक पात्र मतदाता का वोट बनवाने का कार्य सुनिश्चित करें। सांसद हरेंद्र मलिक गागलेड़ी स्थित निशा गार्डन में आयोजित समाजवादी पार्टी की बूथ समीक्षा एवं प्रशिक्षण बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा कर रहे थे।
समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित यह बैठक गंभीरता, अनुशासन और एकजुटता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, बूथ लेवल एजेंट (BLA), ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों ने सहभागिता की। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक आशु मलिक ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल राजनीतिक गतिविधि नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का सामूहिक प्रयास है। उपस्थित कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता और समाजवादी विचारधारा के प्रति समर्पण ने बैठक को प्रभावशाली बनाया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भुवन भास्कर जोशी ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके अनुभव, स्पष्ट विचारों और प्रेरक संबोधन से कार्यकर्ताओं एवं बूथ लेवल एजेंट साथियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ। बैठक के आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी जुझारू कार्यकर्ताओं, बूथ लेवल एजेंट साथियों, जनप्रतिनिधियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास और एकजुटता से यह बूथ समीक्षा एवं प्रशिक्षण बैठक ऐतिहासिक और सफल सिद्ध हुई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद, प्रदेश सचिव माहिर राणा पूर्व मंत्री विनोद तेजियां जिला महासचिव जितेंद्र राणा महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी चौधरी अब्दुल गफूर चौधरी सलीम अख्तर पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा, कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, पार्टी के वरिष्ठ नेता फरहत आलम, इसरार चौधरी ममता चौधरी मुस्तकीम राणा विधायक प्रतिनिधि हैदर मुखिया सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ