Ticker

6/recent/ticker-posts

दान में मिले भूखंड पर कब्जे का आरोप लगाया

दान में मिले भूखंड पर कब्जे का आरोप लगाया

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-दान में मिले भूखंड पर कब्जे का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने न्याय की गुहार लगायी है।

रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भूपतवाला निवासी ओमकार शर्मा ने कहा कि उनके गुरू स्वामी मुक्तानंद पुरी महाराज ने दान पत्र के माध्यम से नियमानुसार शिवनगर गली नंबर-2 में एक आवासीय भूखंड उन्हें दान किया था।जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है। ओमकार शर्मा ने आरोप लगाया कि स्वामी अतुल आनंद एवं संत शांति प्रेमानंद ने भूखंड पर कब्जा कर लिया है और उन्हें निर्माण नहीं करने दिया जा रहा है।ओमकार शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन से भी गुहार लगाई गई है। लेकिन कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।मानसिक व आर्थिक रूप से भी परेशान किया जा रहा है।कब्जा धारी लगातार डरा धमका रहे हैं और भूखंड छोड़ने की बात कह रहे हैं।ओंकार शर्मा ने पुलिस प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा और न्याय की मांग की है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंकिता भंडारी मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना