अंकिता भंडारी मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-अंकित भंडारी मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव महेश प्रताप राणा के नेतृत्व में शिवालिकनगर चौक पर धरना दिया।
धरने को संबोधित करते हुए महेश प्रताप राणा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने स्वयं ही वीआईपी का नाम जनता के सामने रख दिया है। वायरल ऑडियो वीडियो में जब नाम सामने आ गया है तो गिरफ्तारी में देर क्यों की जा रही है।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र रावत ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही वीआईपी का नाम पूछ रही थी।अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस जगह जगह धरने प्रदर्शन कर जॉच की मांग कर रही है।ऑडियो वीडियो की सत्यता की जांच करनी चाहिए।सरकार कार्यवाही करते हुए जिनके नाम सामने आ रहे हैं,उन्हें गिरफ्तार करे ।उन्होने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खडें हो रहे है।धरना देने वालांे में पूर्व विधायक रामयश सिंह,महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग,मुरली मनोहर,राजबीर सिंह चौहान ,पूनम भगत,वरुण बालियान,संतोष चौहान,अंजू द्विवेदी,अंजू मिश्रा,दलबीर सिंह,राव आफाक ,राजीव चौधरी,तीर्थपाल रवि,मनीराम,अमित नौटियाल,सीपी सिंह,शेखर पंवार,अनिल भास्कर ,जतिन हांडा,गरीबदास,ममता सिंह,ओपी चौहान,सुनीता चौहान,मोहनराणा,मधु शर्मा,मो,जाफर ,अक्षय नागपाल,सत्यपाल शास्त्री,जेएस तोमर,एसएस रावत,सतेंद्र वर्मा,राजेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ