शामली बना कबड्डी का यूथ चैम्पियन
खेल भावना से खेलकर करे खिलाड़ियों का सम्मान-एसडी गौतम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-यूथ स्पोर्ट्स एंड फिजिकल फिटनेस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में सातवीं यूथ स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन विद्या ग्लोबल स्कूल जन्धेड़ा समसपुर में किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडी गौतम "पत्रकार" ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में कबड्डी का सेमीफाइनल मुकाबला सहारनपुर व बागपत की टीम के बीच खेला गया जिसमें सहारनपुर ने बाजी मारी तथा फाइनल मुकाबले में शामली की टीम ने सहारनपुर से रोमांचक जीत हासिल की। बैडमिंटन में आयुष कुमार ने गोल्ड तथा एथलीट में तीन हजार मीटर दौड़ में सौरभ कुमार, पंद्रह सौ मीटर दौड़ में शिवकुमार व चार सौ मीटर दौड़ में आर्यन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।अतिथियों द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी व खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका गौरव पंवार, विशु पंवार व विजय पंवार ने बखूबी निभाई। एसडी गौतम पत्रकार ने सभी से खेल को खेल भावना के साथ खेलने और खिलाड़ियों का सम्मान करने की बात कही। भारतीय खिलाड़ी एकता मिशन के संस्थापक व प्रतियोगिता आयोजक अरुण बौद्ध ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी का आभार जताया। इस दौरान प्रधानाचार्य अंशुल संगल, सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली से पहुंचे एडवोकेट एनपी आनंद, महात्मा सतीश दास खरखड़ी, कॉर्डिनेटर अरुण तोमर, कोच उमेश शर्मा, कोच अंकुश चौधरी, मोहित पंवार, अंकित पंवार, अंचल पंवार व अजीत दिनकर समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



0 टिप्पणियाँ