Ticker

6/recent/ticker-posts

कोंग्रेस की विचारधारा इस देश की मिट्टी में है कण कण में है - मनीष त्यागी

कोंग्रेस की विचारधारा इस देश की मिट्टी में है कण कण में है  - मनीष त्यागी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महानगर कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी का 140वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष मनीष त्यागी द्वारा पार्टी का ध्वजारोहण करके की गईं जिसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे और कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर चर्चा की।

महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा की 140 वर्ष पहले जब कांग्रेस पार्टी बनाने की जरूरत पड़ी उस समय किसी को नहीं मालूम था की कब सफलता मिलेगी देश कब आजाद होगा लेकिन देश की जनता पर अंग्रेजो के द्वारा बढ़ता जुल्म बर्दाश्त से बाहर हो चूका था देश के हजारों लोग कांग्रेस के झंडे तले देश की स्वतंत्रता के लिए जैल गए महात्मा गाँधी जी के आने के बाद सगठन की नई ऊर्जा मिली और कांग्रेस के जनता के हितो में किये गए आंदोलनों से अंग्रेज धीरे धीरे अपने कदम पीछे खींचने लगे और देश की जनता महात्मा गाँधी के साथ कदम से कदम मिला कर चलती गईं कांग्रेस ने कभी आंदोलन सत्ता के लिए नहीं किये थे क्योंकि उन्हें तो ये भी नहीं पता था की हमें सत्ता मिलेगी भी या नहीं और आज भी कांग्रेस का कार्यकर्ता अगर सड़को पर आंदोलन कर रहा है तो सत्ता के लिए नहीं सत्य के लिए और देश की जनता के हितो की और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रहा है सत्ता के लिए नहीं 
पूर्व विधायक सुरेन्द्र कपिल जी ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दी और उपाध्यक्ष अमरदीप जैन ने विस्तार से कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही देश के विकास और लोगों के कल्याण के लिए काम करती आई है और आगे भी करती रहेगी।सभा में  प्रदेश सचिव अशोक सैनी, इमरान कुरैशी,सोनू पठान, हरिओम मिश्रा, स्वेता सैनी,सत्यम भूरियान,सौरभ भारद्वाज,इकराम खान,चंद्रजीत सिंह, मयंक शर्मा मंडल अध्यक्ष संजय यादव, सुशील शर्मा, प्रवीण कुमार, अश्वनी राजपूत,रवि कुमार, आरिफ मंसूरी आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंकिता भंडारी मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना