Ticker

6/recent/ticker-posts

बहुजन मूवमेंट से अनभिज्ञ व अनुभवहीन है जिलाध्यक्ष-नरेन्द्र ओलरी

बसपा मंडल कॉर्डिनेटर व जिलाध्यक्ष की दबंगता से तंग आकर गंगोह विधानसभा के सभी पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

बहुजन मूवमेंट से अनभिज्ञ व अनुभवहीन है जिलाध्यक्ष-नरेन्द्र ओलरी

रिपोर्ट एसडी गौतम

सहारनपुर- एक तरफ जहां बहुजन समाज पार्टी अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की जद्दोजहद कर रही है तो दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी के गंगोह विधानसभा के समस्त पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा लिखकर बसपा सुप्रीमो को भेज दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार गंगोह के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ओलरी ने विधानसभा संयोजक, कोषाध्यक्ष व सभी सेक्टर अध्यक्षों के नाम से सामूहिक इस्तीफा बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती को भेज दिया। अपने इस्तीफे में श्री नरेंद्र कुमार ओलरी ने बताया कि वह 1997 से बसपा से जुड़े हुए है और अनेकों पदों पर रहकर पार्टी को मजबूती प्रदान करते रहे है लेकिन पिछले कई वर्षों से जिला व मंडल के पदाधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बावजूद भी वह निरंतर पार्टी को गति देने में लगे रहे। उन्होंने मंडल कॉर्डिनेटर नरेश गौतम, सरफराज राईन व जिलाध्यक्ष रजनीश बंधु पर दबंगता व मिशनरी अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्री ओलरी ने जिलाध्यक्ष को अनुभवहीन व बहुजन मूवमेंट से अनभिज्ञ व्यक्ति बताया है। इस्तीफा देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र ओलरी, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र राणा, संयोजक ब्रिजेश कुमार, पूर्व विधानसभा कोषाध्यक्ष ठाकुर सूर्यप्रताप राणा, श्याम कुमार लखनौती, रजनीश कुमार बुड्ढाखेड़ा, प्रवीण कुमार फतेहपुर ठोल्ला, रविकुमार मोहड़ा, नरेश कोरी गोसगढ़, गोविंद कोरी दुधला, जगत सिंह कुंडाकलां, डॉ. बिजेंद्र धानवा, नैनसिंह खड़लाना, सुरेंद्र कुमार फतेहचंदपुर, निर्धन सिंह कुआंखेड़ा, अवधेश कुमार भारी दीनदारपुर, राजबीर सिंह ननौता देहात, सुभाष कुमार खुडाना, जितेंद्र कुमार ननौता, अमरकांत रेडा दल्हेड़ी, तेजपाल सिंह ठसका समेत तमाम सेक्टर अध्यक्ष सहित जोगेंद्र प्रधान हंगावली, मनोज प्रधान ओलरा व मोनी प्रधान ओलरा रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सार्वजनिक परिसंपत्तियों की अधूरी मैपिंग पर सीडीओ सख्त,दिए एक हफ्ते में पूरा करने के निर्देश,