Ticker

6/recent/ticker-posts

एसएमजेएन कालेज में किया अभिविन्यास कार्यक्रम तथा मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

एसएमजेएन कालेज में किया अभिविन्यास कार्यक्रम तथा मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-एसएमजेएन कालेज में महाविद्यालय के मानक क्लब तथा आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में अभिविन्यास कार्यक्रम तथा मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के दौरान मानक क्लब के मेंटर डा.विजय शर्मा ने विद्यार्थियों को मानकों और उनके महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने विद्यार्थियों को बीआईएस केयर ऐप के बारे में भी समझाया तथा इसका उपयोग करने की सलाह दी। ताकि उत्पाद की गुणवत्ता की जांच भी की जा सके।डा.विजय शर्मा ने भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से गुणवत्ता जागरूकता के लिए किये जा रहे हो प्रयासों और उपभोक्ताओं के अधिकारों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जनमानस में गुणवत्ता की जागरूकता न केवल आर्थिक नुकसान को रोकती है। बल्कि जीवन को घोर संकट की परिस्थिति से भी बचाती है।घरों में प्रयोग होने वाले गैस सिलेंडर पर भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से गुणवत्ता प्रतीक इसी ओर इशारा करते हैं।इस दौरान मानक क्लब के विद्यार्थियों के लिए मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।जिसमें पानी की बंद बोतल मानकों के विषय में विद्यार्थियों ने लेख लिखा। प्रतियोगिता में ज्योति सक्सेना को प्रथम,अंशु चौधरी को द्वितीय,रूद्र भारद्वाज को तृतीय जबकि वंशिका को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि युवाओं को मानकों के विषय में दी जा रही जानकारी समाज में बड़ा बदलाव लेकर आ रही हैं।उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में स्थापित किये गए मानक क्लब मानकों के प्रति चेतना बढ़ाने का अचूक प्रयोग साबित हो रहे हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डा.पूर्णिमा सुंदरियाल,विनीत सक्सेना,यादविंदर सिंह, अंजलि शर्मा तथा डा.गौरव अग्रवाल ने भूमिका निभाई और सभी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम संयोजक डा.विजय शर्मा ने बीआईएस देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी के प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मानकों के प्रति जागरूकता के लिए बोया गया अंकुर आज वृक्ष के रूप में फलीभूत हो रहा हैं।इस अवसर पर विज्ञान संकाय से डा.पुनीता शर्मा,डा.पदमावती तनेजा,डा.मनीषा पांडेय तथा कशिश,मयंक,माही,स्नेहा,नितिन शाह, हिमांशु आदि अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परिवहन विभाग से जुड़ी समस्याओं का लेकर सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के व्यापारियों ने संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) शंकर सिंह को सौंपा ज्ञापन