Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय महिला हाकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान का स्वागत किया

भारतीय महिला हाकी टीम की सदस्य मनीषा चौहान का स्वागत किया

एसएमजेएन कालेज की पूर्व छात्रा हैं मनीषा चौहान

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य एवं एसएमजेएन कालेज की पूर्व छात्रा मनीषा चौहान का अखाड़ा परिषद एवं कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा व प्राध्यापकों,स्टाफ व कालेज के छात्र-छात्राओं ने कालेज में भव्य स्वागत किया।

श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि मनीषा चौहान की लगन और परिश्रम ने हरिद्वार का नाम सम्पूर्ण विश्व में रोशन किया हैं।उन्होंने कहा कि अनुशासन,संयमित व्यवहार और परिश्रम की निरंतरता ने ही मनीषा चौहान को यूथ आइकॉन बनाया हैं।प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि 2017-20 बैच की छात्रा रही मनीषा चौहान के व्यक्तित्व में शामिल दूर दृष्टि,आत्मविश्वास,स्वस्थ प्रतिस्पर्धा महाविद्यालय के अध्ययन काल में भी देखने को मिली,इन्ही गुणों के समावेश से उन्होंने भारतीय टीम में अहम स्थान प्राप्त किया है। प्रो.बत्रा ने कहा कि मिडफील्डर हॉकी टीम की धुरी होता है,जो खेल के हर पहलू में शामिल होता है और टीम की सफलता के लिए निर्णायक भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि आज से मनीषा चौहान को हिमालयी दीवार के नाम से जाना जाएगा।मनीषा चौहान ने कहा कि उनकी सफलता के पीछे महाविद्यालय का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।जीवन रुपी क्षेत्र में निरंतर प्रयास से ही सफलता का गोल दाग़ा जा सकता हैं।छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने मनीषा चौहान,कार्यक्रम में उपस्थित मनीषा चौहान के पिता ज्ञानसिंह चौहान,माता बीना देवी तथा कोच बलविंदर सिंह को बधाई देते हुए कहा कि मनीषा चौहान की सफलता के पीछे आप सभी का अथक परिश्रम छिपा हैं।सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.शिवकुमार चौहान ने भी मनीषा चौहान को बधाई दी। इस दौरान प्रा.ेजेसी आर्य,डा.विजय शर्मा,डा.विनीता चौहान,डा.सरोज शर्मा ,डा.रजनी सिंघल,डा.पदमावती तनेजा,डा.लता शर्मा,ऋचा मिनोचा,रिंकल गोयल,वैभव बत्रा,अंकित बंसल,यादविंदर सिंह,कार्यालय अधीक्षक मोहनचन्द्र पाण्डेय सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा सरकार में बेसिक शिक्षा और विद्यालयों का हुआ कायाकल्प -बृजेश सिंह