सपा नेता डा.राजेंद्र पाराशर ने की सांसद डिंपल यादव से शिष्टाचार भेंट
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार- सपा नेता डा.राजेंद्र पाराशर ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी लोकसभा सांसद डिंपल यादव से दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंटकर उत्तराखंड की राजनीति पर चर्चा की।
डा.राजेंद्र पाराशर ने बताया कि चर्चा के दौरान सांसद डिंपल यादव को उत्तराखंड आने का न्योता दिया।डिंपल यादव ने उत्तराखंड आने स्वीकृति प्रदान की है।फरवरी माह में हरिद्वार में डिंपल यादव का अभिनंदन समारोह किया जाएगा।डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि सांसद डिंपल यादव जनता के हितों को लेकर संघर्ष कर रही हैं और सदन में भाजपा की जनविरोधी नीतियों का खुलकर विरोध करती हैं।महिलाओं को उचित सम्मान और गरीब,मजदूर वर्ग को उनका हक दिलाने में निर्णायक भूमिका निभा रही हैं।डा.राजेंद्र पाराशर कहा कि सपा सभी वर्गो को साथ लेकर उत्तराखंड में आगे बढ़ रही है। कार्यकर्ता पार्टी के प्रचार प्रसार में योगदान कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन मिलता रहे,इसके लिए भी उनसे आग्रह किया गया।फरवरी मंें हरिद्वार में सांसद डिंपल यादव के अभिनंदन कार्यक्रम से कार्यकर्ताओ में जोश और उत्साह का संचार होगा।
0 टिप्पणियाँ