वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गौतम ने किया कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गौतम ने दिल्ली स्थित पार्टी के नवनियुक्त कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से भेंटकर कमल की माला,गंगाजली एवं माता की चुनरी भेंटकर स्वागत किया और उनसे हरिद्वार आने का आग्रह किया।
मनोज गौतम ने कहा कि भाजपा में प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है।पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता भाजपा की रीती नीतियों को प्रचारित प्रसारित करने में अपना योगदान अवश्य करता है।कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के नेतृत्व में पार्टी और अधिक मजबूत होगी।मनोज गौतम ने कहा कि भाजपा ही देश के विकास में अपना योगदान देती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर कर रहे हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को हरिद्वार में होने वाले अर्ध कुंभ मेले में सम्मिलित होने का आग्रह करते हुए मनोज गौतम ने कहा कि अर्धकुंभ मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से दिव्य,भव्य और अलौकिक स्वरूप मंे संपन्न होगा। मनोज गौतम ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपना योगदान दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ