शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं- हाफिज उस्मान
नेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने 26वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-इस्लामिया इंटर कॉलेज कैंपस में नेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अपना 26 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस दौरान संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की सभी अतिथियों ने सराहना की ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने किया
हाफिज उस्मान ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों के हाथों में कलम पकड़ कर उन्हें पढ़ने लिखने के हेतु आत्मनिर्भर बनाने की जो बीड़ा नेशनल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उठाया गया है वह सराहनीय है शिक्षा के साथ ही समाज तरक्की कर सकता है यह तरक्की तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग शिक्षित और आत्मनिर्भर हो ।विशिष्ट अतिथि रूही अंजुम व शाज़िया नाज़ ने बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा के सम्बन्ध में बताया।संस्था के संस्थापक एडवोकेट अमजद अली खान ने संस्था का परिचय दिया ,संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया उन्होंने बताया कि संस्था शहर के अलग-अलग स्कूल केदो पर बच्चों को प्रतिभा जी के के माध्यम से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराकर मेधावी छात्राओं को प्रस्तुत करती है आज के कार्यक्रम में भी लगभग 50 के करीब स्कूलों के 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया संस्था के अध्यक्ष असजद अली खान ने संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था काफी बच्चों को निशुल्क कॉपी किताबों से लेकर पूरी एसेसरीज उपलब्ध कराती है उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य हर गरीब जरूरतमंद बच्चों तक पहुंच कर उसे शिक्षित बनाना आत्मनिर्माण बनाना है कार्यक्रम के अध्यक्षता जुबेर खान व कार्यक्रम का संचालन शब्बर खान ने किया कार्यक्रम को गगनदीप जी, पोरस जैन, शिल्पा कोहली, तबस्सुम जी, प्रदीप जी,खेमचंद सैनी जी, सादात उस्मान, डॉ फरमान अहमद, वजाहत खान,राशिद जावेद,फरीद खान, महताब अली,मुनव्वर रहमान, आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरफराज खान, मोहम्मद अहमद खान, मशरुर मिर्जा, मशरूर मलिक एडवोकेट, फरीद अहमद, मोहम्मद शादाब, मंजूर अहमद, खातिजा तौकीर, शीबा परवीन, शाहनुमा,सुरैया कौशर, आसमा परवीन बुशरा रहमान, शादाब हसन, आदि उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में निम्न स्कूलों को पुरस्कार किया गया, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज इंडस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज,सर सैयद इंटरनेशनल स्कूल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, नवाब पब्लिक स्कूल, जूनियर हाई स्कूल कमेला कॉलोनी, एस एम अकैडमी, एमएम इंटरनेशनल स्कूल, चिल्ड्रन हैप्पी पब्लिक स्कूल, मैक्स इंटरनेशनल स्कूल, अरावली अकैडमी, ए जी एफ पब्लिक स्कूल, ब्राइट स्टार अकैडमी, यूनिवर्सल एजुकेशन एकेडमी, रिचर्ची इंग्लिश स्कूल, ब्राइट एंजेल स्कूल, असदिया पब्लिक स्कूल, ए डी ए एस पब्लिक स्कूल, शिवली प्रेसीडेंसी स्कूल, ब्लूमफील्ड पब्लिक स्कूल, एफ ए पब्लिक स्कूल, न्यू दून पब्लिक स्कूल, आयशा मॉडल स्कूल, सलाम पब्लिक स्कूल, नेशनल मुस्लिम अकैडमी, दा ग्लोरियस एकेडमी, द चिल्ड्रन एकेडमी।

0 टिप्पणियाँ