Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीदी दिवस पर आयोजित किया गया विशेष गुरमत समागम

शहीदी दिवस पर आयोजित किया गया विशेष गुरमत समागम

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-कस्बे के गुरुद्वारा रोड़ स्थित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में सिख धर्म के नौवें गुरु गोविंद सिंह जी के दो साहिबजादे का शहीदी दिवस विशेष गुरमत समागम के रूप में मनाया गया। 

कार्यक्रम में संगत को निहाल करते हुए बाबा गुलज़ार सिंह चीमा ने कहा कि दिसम्बर माह को सिख धर्म में शहीदी दिवस के रूप में भावपूर्ण मनाया जाता है जिसमें गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह तथा माता गुजरकौर जी को भावपूर्ण स्मरण कर उनके बलिदान को याद किया जाता है जिनके साहस व वीरता से संगत में मनोबल बढ़ता है। उन्होंने भी से गुरु नानकदेव जी के उपदेशों का पालन कर धर्म की रक्षा व समाजहित में सेवा करने की बात कही। कार्यक्रम आयोजक मास्टर देवेंद्र सिंह धवलहार ने सभी आगंतुकों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर आभार व्यक्त किया। समागम में रागी जत्थे ने दोनों साहिबजादे की वीरता व साहस के व्यक्तव्य से अवगत कराया।
पश्चात जलपान की व्यवस्था की गई। इस दौरान प्रधान कृपाल सिंह, बाबा महिपाल सिंह, बिजेंद्र बर्मन, हेमंत अरोड़ा, कपिल डावर, मनमोहन सिंह, भव सरदार, पुष्पेंद्र सिंह, संत कुमार, अभिजीत सिंह, अनन्या सिंह धवलहार, मोहित कश्यप, सुरेंद्र सिंह, पंकज कुमार, संदीप सैनी, सुनील कुमार, रोशनलाल, भोपालसिंह, पाल्ली सरदार, संटी सरदार, अर्पित डावर, गुलशन अरोड़ा, डॉ. अनिल रल्हन, विक्रम राणा, स्वराज सिंह, मांगेराम निरंकारी, रविकांत, डॉ. शिवदयाल, मुकेश सैनी, मलकीत सिंह, शिवम सिंह, हरिकांत, सोनू, अनुराग, अमन, गुरजोत सिंह चीमा, सोनू सरदार, उदयवीर हेमा व हरमनप्रीत कौर, रूबी व रीतकौर समेत सैकड़ों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई वाजपेयी जयंती