Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छ,सुन्दर जनपद बनाने के लिए शहर से लेकर देहात तक जारी है सफाई अभियान

स्वच्छ,सुन्दर जनपद बनाने के लिए शहर से लेकर देहात तक जारी है सफाई अभियान

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर,क्लीन जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान सफलता पूर्वक 36वें दिन भी जारी रहा,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है। सफाई अभियान नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों तक निरन्तर चलाया जा रहा है।

जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित प्रयासरत है एवं चल रहे सफाई अभियान का स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि बीएचईएल क्षेत्रांतर्गत विभिन्न जगहों से 06ट्रॉली कूड़ा एकत्रित किया गया,टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट,सुभाष नगर,पीएसी गेट सेक्टर 3 के सफाई अभियान चलाया गया। अधिशासी अभियंता लोनिवि रुड़की विपुल सैनी ने अवगत कराया है कि वालंटियर के साथ लोनिवि विभाग द्वारा पीडब्लूडी कार्यालय और कॉलोनी में साफ सफाई अभियान चलाया गया ।ईओ नगर पंचायत झबरेड़ा ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत झबरेड़ा के सभी वार्डाे एवं मुख्य मार्गाे पर निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।खंड विकास अधिकारी भगवानपुर ने अवगत कराया है कि खुबानपुर में मनरेगा श्रमिकों के साथ सफाई अभियान चलाया गया।’गंदगी करने वालों को निर्गत किए जा रहे है नोटिस’ सचिव /ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तांशीपुर ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत तांशीपुर में राजकीय प्राथमिक विधालय के गेट पर पशुओं के गोबर फेंके जा रहे है,जिस कारण विद्यार्थियों को आने आने में परेशानी हो रही है,गांव में और सार्वजनिक क्षेत्रों में गंदगी करने वालों को दिए जा रहे है नोटिस।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्रिसमस डे पर सांता बने बच्चे, तुलसी दिवस पर किया तुलसी पूजन