Ticker

6/recent/ticker-posts

इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में पैदल गश्त व बैठक कर ग्रामीणों को अवैध नशे से बचने व नो हेल्मेट नो फ़्यूल के बारे में दी जानकारी

इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने ग्रामीण क्षेत्र में पैदल गश्त व बैठक कर ग्रामीणों को अवैध नशे से बचने व नो हेल्मेट नो फ़्यूल के बारे में दी जानकारी

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम ने कहा कि अवैध नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।नो हेल्मेट नो फ्यूल का भी पालन करें।

ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने पुलिस फोर्स के साथ थानाक्षेत्र के गाँव नाई जंगली उर्फ़ माजरी व गंगोह बॉर्डर के पास पैदल गश्त कर माइक द्वारा अनाउंसमेंट करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया।इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने ग्रामीणों से नशा न करने की अपील की साथ ही अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।उन्होंने ग्रामीणों को नो हेल्मेट नो फ्यूल के बारे में भी जानकारी दी।बाद में गाँव के सम्मानित नागरिकों के साथ बैठक करते हुए इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने कहा कि नशा विनाश का कारण बनता है और नशा करने वाले के परिवार के लिए भी अनेक समस्याएं खड़ी हो जाती हैं।इसलिए सभी ग्रामीण नशा न करने व नशे की बिक्री करने वालों की जानकारी पुलिस को दें।उन्होंने कहा कि अवैध नशे का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।इस दौरान पूर्व प्रधान आदिल चौधरी सहित पुलिस स्टाफ़ व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ध्यान केवल आँखें बंद करना नहीं,भीतर की आँखें खोल देना है-स्वामी चिदानन्द