आकाश एजुकेशनल लिमिटेड ने इंडियन आर्मी और सीआरपीएफ के साथ एमओयू
आर्मी और सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को मिलेगी विशेष छूट
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने भारतीय सेना के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।जिसके तहत वर्तमान में सेना में सेवा दे रहे सैनिक,सेवानिवृत्त सैनिक, गैलेंट्री पुरस्कार विजेता,दिव्यांग सैनिक तथा ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को विशेष छूट मिलेगी। एईएसएल के देशभर में स्थित सभी केंद्रों और शाखाओं में प्रवेश लेने वाले भारतीय सेना के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
भारतीय सेना के कर्नल सेरेमोनियल एंड वेलफेयर 3 एवं 4और एईएसएल के चीफ़ एकेडमिक एंड बिज़नेस हेड दिल्ली एनसीआर डा.यशपाल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।जानकारी देते हुए हरिद्वार स्थित आकाश एजुकेशनल इंस्टिटयूट के बिजनेस मैनेजर भगवंत सिंह ने बताया कि इंडियन आर्मी और सीआरपीएफ के साथ हुए एमओयू के तहत एईएसएल के सभी केद्रो पर आर्मी और सीआरपीएफ के सेवारत और सेवानिवृत्त जवानों के बच्चों को कोचिंग फीस मंे 20फीसदी छूट दी जाएगी।डयूटी के दौरान शहीद हुए सैनिकों के बच्चों को सभी फीस में सौ फीसदी छूट दी जाएगी। 20फीसदी से अधिक दिव्यांग कर्मियों और वीरता पुरूस्कार प्राप्त सैनिकों के बच्चों को टयूशन फीस मे सौ फीसदी छूट का लाभ मिलेगा।भारतीय सेना के कर्मियों के बच्चों को व्यापक मेंटरिंग और काउंसलिंग सहायता भी प्रदान की जाएगी।यह सहायता शैक्षणिक और करियर से जुड़ी सभी शंकाओं के समाधान के लिए वर्चुअल और फिज़िकल दोनों माध्यमों से उपलब्ध होगी।उन्हांेने बताया कि एईएसएल की पहले से चल रही सभी स्कॉलरशिप योजनाएं भी जारी रहेंगी।जिनका लाभ प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को मिलता है।इस दौरान राहुल कुमार मिश्रा,शिवनाथ कुमार,हेमंत कुमार,भारत चंदवानी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ