Ticker

6/recent/ticker-posts

खान आलमपुरा यार्ड में रेल अधिकारियों के खिलाफ धरना चौथे दिन भी जारी

खान आलमपुरा यार्ड में रेल अधिकारियों के खिलाफ धरना चौथे दिन भी जारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- खान आलमपुरा यार्ड स्थित बीसीएन डिपो में रेल अधिकारियों के खिलाफ चल रहा धरना-प्रदर्शन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। एनआरएमयू (NRMU) यूनियन के सदस्यों ने वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (Sr. DME) द्वारा बिना कारण के के-जेवाई (KJY) के चार रेल कर्मचारियों का बठिंडा स्थानांतरण किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।

एनआरएमयू यूनियन के पदाधिकारियों व रेल कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से मांग की कि बिना किसी ठोस कारण के किए गए इन स्थानांतरण आदेशों को तत्काल रद्द किया जाए। कर्मचारियों का कहना है कि यदि स्थानांतरण निरस्त नहीं किए गए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। खान आलमपुरा यार्ड के बीसीएन डिपो में आयोजित धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता शाखा सचिव सुशील कुमार ने की।प्रदर्शन में सहारनपुर की दोनों शाखाओं के सचिवों के साथ-साथ ईएलएस/केएसजीवाई, मेमो कार शेड, टीओटी के-जेवाई के बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी शामिल हुए।कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। यूनियन नेताओं ने बताया कि अंबाला रेल मंडल के अंतर्गत अंबाला कैंट, कालका, चंडीगढ़ एवं बठिंडा में भी रेल कर्मचारियों द्वारा समर्थन में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।धरना-प्रदर्शन में शाखा सचिव सुशील कुमार, शाखा अध्यक्ष सुनील शर्मा, विज कुमार, इसराइल राणा, किरोड़ी लाल मीणा, प्रशांत चिकारा, परमजीत सिंह, धर्मवीर, किशन, सार्थक जायसवाल, राजकुमार, हेमंत शर्मा, पंकज सैनी, अरविंद सैची, हरजीत सहित खान आलमपुरा यार्ड, ईएलएस एवं मेमो बैड के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के रजनीश भारद्वाज बने अध्यक्ष,नरेन्द्र मलिक महामंत्री