Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध प्लाटिंग का प्राधिकरण की टीम ने कराया ध्वस्त

 अवैध प्लाटिंग का प्राधिकरण की टीम ने कराया ध्वस्त

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण इन दिनों अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग करने वालों के विरूद्व कारवाई करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है।

मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने दो स्थानों पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया,जबकि अवैध व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मिया की टीम ने हरिद्वार लक्सर रोड में सूरज सैनी द्वारा कटारपुर चौक बहादरपुर जट्ट को जाने वाले मार्ग पर लगभग 5-6 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को जे.सी.बी.की सहायता से नियमानुसार प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त करा दिया। वही टीम द्वारा रुड़की में इशरार द्वारा राजकीय जूनियर हाईस्कूल इकबालपुर कमैलपुर  के सामने लगभग 40’30 फीट में किए जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को प्राधिकरण क़ी टीम(शाखा कार्यालय रुड़की) द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में सील किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्व चौधरी चरण सिंह जी ने सत्ता नहीं, सिद्धांत चुने; कुर्सी नहीं, किसान का स्वाभिमान चुना-श्री त्रिलोक त्यागी