नेशनल ब्लाइंड एंड पैरा जूडो प्रतियोगिता में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर किया नाम रोशन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-राजस्थान में आयोजित हुई नेशनल ब्लाइंड एंड पैरा जूडो प्रतियोगिता में सहारनपुर के भारतीय नेत्रहीन विद्यालय के 8 बालक एवं सहारनपुर की ही एक बालिका ने भाग लिया और कुल 4 स्वर्ण, एक बेस्ट जुडोका अवार्ड एवं एक कांस्य पदक अर्जित कर इतिहास रच दिया। प्रतियोगिता मे पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई।
अन्तरराष्ट्रीय रेफरी एवं सहारनपुर जिला जूडो संघ के सचिव दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल ब्लाइंड एंड पैरा जूडो प्रतियोगता 2025 का आयोजन राजस्थान के श्रीगंगानगर में 19 से 22 दिसंबर 2025 तक किया गया। जिसमें सहारनपुर के भारतीय नेत्रहीन विद्यालय के 8 बालक एवं सहारनपुर की ही एक बालिका ने भाग लिया और कुल 4 स्वर्ण, एक बेस्ट जुडोका अवार्ड एवं एक कांस्य पदक अर्जित कर इतिहास रच दिया। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर आयु वर्ग में सुजीत ने ना केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि अपने आयु वर्ग में बेस्ट जुडोका अवार्ड भी अर्जित किया। वही वैभव धीमान ने यूथ आयु वर्ग में स्वर्ण पदक, लवकुश ने जूनियर आयु वर्ग में स्वर्ण तथा सीनियर आयु वर्ग में कांस्य पदक और गुलशन ने सीनियर महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सहारनपुर का परचम लहरा दिया। टीम के मैनेजर / प्रशिक्षक अमन झा एवं अर्णव गुप्ता रहे। अन्तरराष्ट्रीय रेफरी दीपक गुप्ता ने बताया की उक्त उपलब्धि भारतीय नेत्रहीन विद्यालय के अध्यक्ष विक्रम चावला, सचिव डॉ. अनुपम मालिक, श्यामलाल अनेजा, अशोक अनेजा, प्रशाशक जयश्री, प्रिंसिपल विनीता, वार्डन त्रिवेदी व समस्त प्रबंधतंत्र एवं सहयोगियों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। टीम का रेलवे स्टेशन पहुँचने पर विक्रम चावला, राजेंदर सेठी, अशोक अनेजा ने फूल माला और मिष्ठान से सभी का भव्य स्वागत किया गया और सभी खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ