Ticker

6/recent/ticker-posts

सीमेंट से भरा ट्रक चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

सीमेंट से भरा ट्रक चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-सीमेंट से भरा ट्रक चोरी करने के आरोपी को चंद घटों में गिरफ्तार कोतवाली लक्सर पुलिस ने चोरी किया गया ट्रक बरामद कर लिया है।आरोपी नशे का आदी है। सुल्तानपुर स्थित सीमेंट फैक्ट्री के सामने से सीमेंट के कट्टों से लदा ट्रक चोरी कर माल को ठिकाने लगाने के लिए बिजनोर ले जा रहा था।

20दिसम्बर को अखण्डनगर कनखल निवासी अश्वनी चौपडा ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर द्वारा श्रीसीमेन्ट फैक्ट्री सुल्तानपुर के बाहर से उनके सीमेंट से भरे ट्रक चोरी कर लिया है।ट्रक मे सीमेंट के 800कट्टे लदे हुए है। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीमों ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर रायसी बालावाली रोड़ पर कलसिया तिराहे से जसपुर उधमसिंहनगर निवासी मौहम्मद रमजान शाह उर्फ नन्ना को सीमेंट से भरे ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब का आदी है। वाहनों में कडंक्टरी करता है।इसलिए ट्रक चलाना भी जानता है।वह पहले छोटी मोटी चोरी करता था। श्रीसीमेन्ट फैक्ट्री के बाहर सीमेन्ट से भरे ट्रक जिसमें चालक नही था,को देखकर वह लालच में आ गया और अच्छे पैसे कमाने के लालच में उसने उस ट्रक को चोरी कर लिया था। लेकिन रास्ते में पुलिस के डर से ट्रक को दिन में सुनसान जगह पर खडा कर दिया और अन्धेरे में ट्रक को बिजनौर ले जाने की योजना बनाई थी।पुलिस टीम में एसएसआई लोकपाल परमार,सुल्तानपुर चौकी प्रभारी एसआई नरेंद्र सिंह,एसआई कर्मवारी सिंह,एएसआई रंजीत नौटियाल,हेडकांस्टेबल रियाज अली,विनोद कुमार,कांस्टेबल हिमांशु चौधरी,अरविन्द चौहान शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ध्यान केवल आँखें बंद करना नहीं,भीतर की आँखें खोल देना है-स्वामी चिदानन्द