एसपी देहात ने किया मंगलौर कोतवाली का निरीक्षण
असलहों से लेकर फाइलों तक की ली जानकारी
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-कोतवाली मंगलौर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसपी देहात शेखर चन्द सुयाल रविवार को पहुंचे। एसपी देहात ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करते हुए न केवल फाइलों को खंगाला,बल्कि पुलिस के हथियारों (असलाह) की कार्यक्षमता की भी बारीकी से जांच की।
वही पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल से कई लोगों के चेहरे खिल गए । जनपद में पुलिस जनवरी माह से साल के अंत तक लाखो रुपए कीमत के खोए हुए लगभग 200 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामी को सौंप दिए।रविवार को कोतवाली में एसपी देहात शेखर चन्द सुयाल के पहुंचने से हड़कंप की स्थिति रही,हालांकि निरीक्षण की पूर्व सूचना के चलते कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने सुबह से ही पूरी तैयारी कर ली थी। एसपी देहात ने शस्त्रागार (मालखाना) में जाकर सरकारी हथियारों को चेक किया।उन्होंने देखा कि आपात स्थिति के लिए असलहे कितने तैयार हैं।उन्होंने पूरी कोतवाली का चक्कर लगाया, जिसमें हवालात,कार्यालय और पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था देखी गई। साफ-सफाई सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने संतोष जताया और उसे आगे भी बरकरार रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पूरा स्टाफ पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात रहा। एसपी देहात ने निरीक्षण के बाद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समय पर निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए।वही मंगलौर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल जफ़र हुसैन और कांस्टेबल माजिद खान ने खोये हुए फोन को ढूंढ़ने में अहम भूमिका निभाई, सीओ मंगलौर ने दोनों सिपाहियों की पीठ थपथपाई।
0 टिप्पणियाँ