Ticker

6/recent/ticker-posts

20 फरवरी को दिल्ली से अमृतसर जलियांवाला बाग तक। खालिस्तानी मुहिम विरोधी रथ यात्रा निकालेंगे-वीरेश शांडिल्य

20 फरवरी को दिल्ली से अमृतसर जलियांवाला बाग तक। खालिस्तानी मुहिम विरोधी रथ यात्रा निकालेंगे-वीरेश शांडिल्य

राष्ट्रीय लोकदल  खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने किया वीरेश शांडिल्य का किया स्वागत

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया एव विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा उतर प्रदेश में योगी ने राम राज बनाया , देश के मुसलमान को अशफाक उल्ला खान की सोच पर चल भारत को मजबूत करना चाहिए 

वीरेश शांडिल्य आज हकीकत नगर राष्ट्रीय लोकदल  खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह के निवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि  20 फरवरी 2026 को दिल्ली से जलियांवाला बाग तक खालिस्तान मुहिम के विरोध में अपने संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से रथयात्रा निकालेंगे और खालिस्तानियों के खिलाफ जनांदोलन तैयार करेंगे। प्रेस वार्ता में बोलते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनके संगठन को यूपी के मुख्यमंत्री  बाबा आदित्य नाथ योगी ने यूपी में राम राज दिया और आज यूपी में खाकी का सम्मान भारत में नहीं  विश्व में गर्व से लिया जाता है। वीरेश शांडिल्य ने कहा यूपी नहीं समूचे देश के मुसलमान समाज से अपील की है कि वो भारत मां का सम्मान और देश की एकता ओर अखंडता की रक्षा अशफाक उल्ला खान की तरह करे। सहारनपुर पहुंचने खेल प्रकोष्ठ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और चौ नीर पाल ने फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को स्मृतिचिन्ह ओर शॉल देकर सम्मानित किया और इस मौके पर पीएम एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पंजाब के अध्यक्ष मनीष पाशी को भी सम्मानित किया इस मौके पर रिंकू सोनकर , अरविंद मलिक , पप्पू चौधरी, राजदीप ढाका, मनोज मलिक,गोल्डी पाहवा,  सहित राष्ट्रीय लोकदल और एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्य मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने मनाया बसपा सुप्रीमो बहन कुंवारी मायावती का जन्म दिवस