23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिवस पर जनपद में आयोजित होगी ब्लैक आउट मॉकड्रिल
सांय 06:00 बजे से 06:10 बजे तक विद्युत बन्द कर किया जाएगा ब्लैक आउट
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के आदेशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में ब्लैक आउट मॉकड्रिल आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आहूत कर कार्ययोजना तैयार की गई।
अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्मदिवस पर प्रदेश के समस्त जनपदों में एक समय पर ब्लैक आउट के सायरन बजेगें। इस मॉकड्रिल में आपदा मित्र तथा सिविल डिफेन्स स्वंयसेवकों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। विद्युत विभाग द्वारा सांय 06-00 बजे से 06-10 बजे तक विद्युत बन्द कर ब्लैक आउट किया जायेगा। सम्बन्धित थाने की पुलिस द्वारा मॉकड्रिल के दो दिन पूर्व मॉकड्रिल के साथ के आस पास लोगों को जागरूक करेगें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मॉकड्रिल में किए जाने वाले कार्यों का बेहतर तरीके से सजीव प्रर्दशन में सहयोग करने के निर्देश दिये गये।बैठक में एयर फोर्स स्टेशन से ग्रुप कैप्टन श्री एस0के0 भारद्वाज, एस पी यातायात श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, उप नियंत्रक श्री कश्मीर सिंह, चीफ वार्डन श्री राजेश जैन, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, पूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फायर विभाग आदि के अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

0 टिप्पणियाँ