मकर संक्रांति केपावन पर्व के अवसर पर मैजिक डांस एकेडमी ने कियाखिचड़ी प्रसाद का वितरण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
मुजफ्फरनगर-मकर संक्रांति केपावन पर्व के अवसर पर मैजिक डांस एकेडमी के पदअधिकारियों ने खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया
डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई, नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मैजिक डांस एकेडमी की पूरी डांस टीम ने समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने खिचड़ी प्रसाद वितरण में सभी सेवादारों का व सभी सामाजिक संस्थाओं का आभार व धन्यवाद भी दिया शिव चौक पर आचार्य कुल के सेवादारों शैलेंद्र शर्मा, अशोक कुमार, सुरेंद्र पाल, सीताराम , संजीव, पूनम मार्शल, रेणुका , विनोद चौहान, सतीश शर्मा ,महेंद्र सिंह, भावना आदि का विशेष सहयोग रहा ,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन , भारत विकास परिषद विवेक जनपद मुजफ्फरनगर सभी अधिकारियों का पदाधिकारी का सेवादारों का आभार व धन्यवाद दिया
0 टिप्पणियाँ