Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम पंचायत चकवाली फिर से नम्बर वन।ग्राम प्रधान सविता देवी और उनके पुत्र नकुल चौधरी की मेहनत और लगन ने बनाई ख़ास पहचान

 ग्राम पंचायत चकवाली फिर से नम्बर वन।ग्राम प्रधान सविता देवी और उनके पुत्र नकुल चौधरी की मेहनत और लगन ने बनाई ख़ास पहचान

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना में ग्राम पंचायत चकवाली ने जनहित कार्यों व नई सोच के साथ नये विकास कार्य करने के कारण प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इस ख़बर से ग्रामीणों में हर्ष की लहर है।

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त गाँव, स्वस्थ गाँव, स्वच्छ एवं हरित गाँव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गाँव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गाँव, सुशासन वाला गाँव एवं महिला हितैषी गाँव जैसे नो बिंदुओं पर अपनी मैरिट साबित करनी थी।चयनित ग्राम पंचायतों को प्रथम श्रेणी में 35 लाख रुपये, द्वितीय श्रेणी में 30 लाख रुपये की पुरुस्कार राशि के रूप में दिए जाएँगे।तीसरे से पाँचवे स्थान तक क्रमशः 25 लाख,15 लाख व 10 लाख रुपये दिए जाएँगे।उक्त मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना में जनपद सहारनपुर के ब्लॉक रामपुर मनिहारान की ग्राम पंचायत चकवाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।उक्त सूचना पर ग्राम प्रधान श्रीमती सविता देवी ने कहा कि यह पुरस्कार और सम्मान सभी के सहयोग और टीम वर्क का प्रतिफ़ल है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नकुल चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत चकवाली में भारत के नक्शे का सरोवर,चकवाली द्वार,ग्राम संसद जैसे कार्यों के अलावा अन्य विकास कार्य कराए गए हैं।जिनके कारण ग्राम पंचायत को मॉडल गाँव का दर्जा मिला है।हमें अधिकारियों और ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला है जिससे हम कुछ बेहतर करने में सफल हुए हैं।उन्होंने कहा कि हम आगे और भी बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे जिससे हमारी ग्राम पंचायत की विशेष पहचान बने।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्राम पंचायत चकवाली फिर से नम्बर वन।ग्राम प्रधान सविता देवी और उनके पुत्र नकुल चौधरी की मेहनत और लगन ने बनाई ख़ास पहचान