डीएम ने टीका उत्सव की टीका मित्र वैन को हरी झंडी दिखा कर किया रावाना
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जनपद में प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, सहारनपुर परिसर में टीका मित्र वैन, ई-रिक्शा रैली एवं नुक्कड़ नाटक का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि दिसंबर 2025 में आयोजित टीका उत्सव की सफलता को देखते हुए प्रदेशभर में जनवरी 2026 में भी टीका उत्सव मनाया जा रहा है।पीसीआई के सहयोग से टीकाकरण से हिचकिचाने वाले परिवारों को जागरूक कर 0-2 वर्ष के बच्चों एवं जीरो डोज बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत SRNO India (Communication Agency) के माध्यम से 21 से 31 जनवरी 2026 तक जनपद में नुक्कड़ नाटक, ई-रिक्शा रैली (नगरीय क्षेत्र) एवं टीका मित्र मोबाइल वैन (ग्रामीण/दूरस्थ क्षेत्र) का संचालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि टीका मित्र वैन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर टीकाकरण के महत्व, लाभ एवं समय पर टीकों की आवश्यकता के प्रति जनता को जागरूक करेगी। वैन के माध्यम से डिप्थीरिया, टेटनस, काली खांसी, पोलियो, टीबी, खसरा, रूबेला, निमोनिया, गलाघोंटू सहित 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव का संदेश दिया जा रहा है। वैन पर आयु-अनुसार टीकाकरण कैलेंडर भी प्रदर्शित है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि हाई-रिस्क क्षेत्रों में ई-रिक्शा एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीकाकरण को लेकर झिझक व भ्रांतियों को दूर किया जाएगा, ताकि सभी पात्र बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं तक सेवाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर शोध अधिकारी विनोद, पीसीआई-गावी कोर्डिनेटर सुश्री गुलअफशा व उनकी टीम, यूनिसेफ डीएमसी अमित, यूएनडीपी से यूविन कोर्डिनेटर मंसूर एवं वीसीसीएम आनंद, जेएसआई से डीसी शाने हैदर सहित कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी के समस्त मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ