Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ सम्पन्न

ग्लोकल विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ सम्पन्न

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तथा बसंत पंचमी का पर्व अत्यंत श्रद्धा, गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रतिकुलाधिपति श्री सैयद निजामुद्दीन की प्रेरणा तथा कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी के मार्गदर्शन एवं अनुप्रेरणा से संपन्न हुआ।

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या, ज्ञान और संस्कार की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की आराधना हेतु विश्वविद्यालय परिसर में विशेष हवन एवं पूजन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान का संयोजन छात्र कल्याण अधिष्ठाता टीम द्वारा किया गया। हवन-पूजन में कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी ने यजमान की भूमिका निभाई और विधि-विधानपूर्वक पूजा संपन्न कराई।इस अवसर पर डायरेक्टर आईक्यूएसी प्रोफेसर संजय कुमार, श्री जोगिंदर रोहिला, विभिन्न संकायों के अनेक शिक्षकगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। हवन के माध्यम से विश्वविद्यालय में सकारात्मक ऊर्जा, शैक्षणिक उन्नति तथा छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की कामना की गई।
इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। यह कार्यक्रम डॉ. शोभा त्रिपाठी एवं श्री जमीरुल इस्लाम के कुशल निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता डायरेक्टर इक एक प्रोफेसर संजय कुमार ने  नेताजी के देशभक्ति, त्याग, साहस और राष्ट्रनिर्माण के आदर्शों से अवगत कराया गया। उन्होंने नेताजी के जीवन संघर्ष, आज़ाद हिंद फौज के योगदान तथा उनके प्रेरणादायी विचारों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि वे नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए राष्ट्रसेवा और समाजहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक चेतना के भाव के साथ हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे आयोजनों को छात्रों के नैतिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोकल विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं बसंत पंचमी पूजा श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ सम्पन्न