Ticker

6/recent/ticker-posts

तीर्थयात्रियों की सेवा में ऑटो रिक्शा चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका-मदन कौशिक

 तीर्थयात्रियों की सेवा में ऑटो रिक्शा चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका-मदन कौशिक

पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसो.ललतारौ पुल की नवगठित कार्यकारिणी ने ली शपथ 

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-तीर्थयात्रियों की सेवा में ऑटो रिक्शा चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। विशेषकर ट्रेन व बसों से हरिद्वार पधारने वाले यात्रियों की सबसे पहले मुलाकात ऑटो चालकों से ही होती है। उनका व्यवहार व कार्यशैली समूचे देश में तीर्थनगरी की पहचान बनती है।यह विचार नगर विधायक मदन कौशिक ने पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसो.ललतारौ पुल की नवगठित कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र सौंपकर शपथ दिलाते हुए व्यक्त किये।

मदन कौशिक ने कहा कि ऑटो चालकों को तीर्थनगरी की मर्यादा व अक्षुण्णता को बढ़ाने में अपने आचरण व व्यवहार से अपना सहयोग देना चाहिए। तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियों को सुगम सेवा व मृदु व्यवहार देकर ऑटो चालक अपना व्यापार भी बढ़ा सकते हैं।उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी सबका सहयोग लेकर संस्था को मजबूत करते हुए ऑटो चालकों के हितों की रक्षा हेतु कार्य करंेगे।संस्था के संरक्षक भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि पंचपुरी ऑटो रिक्शा विक्रम एसो.ललतारौ पुल हरिद्वार की सबसे प्राचीन व सदस्य संख्या वाली यूनियन हैं।संस्था के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह ऑटो चालकों को नियमों का पालन कराते हुए तीर्थयात्रियों व स्थानीय निवासियों को बेहतर व सुरक्षित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराये।उन्हांेने कहा कि ऑटो चालक तीर्थयात्रियों से विनम्र व्यवहार करें व अपने वाहन के समस्त कागजात को दुरूस्त रखते हुए गंगा मैया की जय के अभिवादन से तीर्थनगरी में पधारने वाले यात्रियों का स्वागत करें।एसो.के संरक्षक व्यापारी नेता विजय शर्मा व डा.राजेन्द्र पाराशर ने संयुक्त रूप से कहा कि जीवानन्द भट्ट के नेतृत्व में नवगठित कार्यकारिणी निश्चित रूप से शासन-प्रशासन का सहयोग करते हुए तीर्थयात्रियों व हरिद्वारवासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायेगी।संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जीवानन्द भट्ट व कोषाध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय ने कहा कि जिस आशा व विश्वास से सभी सदस्यों ने उन्हें चुना है।उस पर खरा उतरते हुए वह पूर्ण निष्ठा व लगन से ऑटो चालकों की समस्याओं का समाधान कराने हेतु प्रयासरत रहंेगे।इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक ने जीवानन्द भट्ट को अध्यक्ष,मंगल शर्मा को उपाध्यक्ष,देवेन्द्र सौदाई को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कुलदीप पाल को महामंत्री,प्रमोद उपाध्याय को कोषाध्यक्ष,विनोद डाबरा को सचिव,संजय भारद्वाज को सह सचिव,शंकर शर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष,संजय कुमार को प्रवक्ता,अमित कुमार को संगठन मंत्री,मंगल सौदाई को व्यवस्थापक के रूप में शपथ दिलायी।शपथ ग्रहण समारोह को महंत शुभम गिरि,आदेश पंडित,राजेश भट्ट,सुरेश राणा,विजय अग्रवाल आदि ने सम्बोधित किया।शपथ ग्रहण समारोह का संचालन लव दत्ता ने किया।इस अवसर पर पार्षद दीपक शर्मा ,भोला शर्मा,दिनेश पाण्डेय,कुलदीप सैनी,राघव ठाकुर,जयकेश गिरि,सुरेश राणा,मोनू कुमार,हरीश अरोड़ा,आदित्य यादव,दिव्यम यादव,संजय,वसीम,बबलू,पिंटू गुप्ता,कुलदीप,हरि सिंह,मंगल शर्मा, शंकर शर्मा,रंजीत गुप्ता,देवेन्द्र,दिनेश चौधरी,नाथीराम,अरविन्द राणा,कंवलजीत समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बाबा साहेब के चित्र के नीचे बनाया जा रहा चबूतरा, पुलिस ने रुकवाया