Ticker

6/recent/ticker-posts

बीस हजारी पुलिस के हत्थे चढ़ा

 बीस हजारी पुलिस के हत्थे चढ़ा

सहारनपुर-थाना मण्डी की कमान सम्हालते ही अपराधियों पर जोरदार कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने लाखों की ठगी करने वाले बेगूसराय(बिहार) में छुपकर बैठे एक और वांछित अपराधी चन्द्रशेखर की गिरफ्तारी कर यह दिखा दिया,कि अपराधी दुनिया के किसी भी कोने में छुपकर बैठ हो,आखिर पुलिस ढुंढ ही निकाल लेती है।थाना मण्डी मे भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।जिसका खुलासा आज एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।आपको बता दें,कि जनपद सहारनपुर के सबसे तेज तर्रार इंस्पेक्टर एवम थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह इससे पहले भी जम्मू, लुधियाना,हरिद्वार एवम मोहाली में छुपकर बेठे शातिर अपराधियों में से एक और अपराधी को बेगूसराय से गिरफ्तार किया गया।बता दें,कि जनपद बेगूसराय के चन्द्र शेखर पुत्र सुखदेव राम ने सन् 2018 में दिव्या जल की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर लगभग तीन लाख की ठगी की थी,जिसकी गिरफ्तारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर केपी सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बेगूसराय-बिहार से गिरफ्तारी की।जिसका खुलासा आज एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारों के सामने किया गया।



रिपोर्ट -अमान उल्ला खान







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर के कुणाल त्यागी का हुआ अंडर-23 के बेंगलूर के एनसीए कैंप के लिए सलेक्शन