थाना देहात कोतवाली प्रभारी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़े दो शातिर लूटेरे
सहारनपुर-थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने कल रात दो शातिर लूटेरों को बाईक एवम लूट के मोबाईल के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि कुछ अज्ञात लूटेरे रसूलपुर निवासी अजीम से 62 फुटा रोड से मोबाइल लूटकर बाईक से फरार हो गये थे,जिसकी रिपोर्ट दर्ज होते ही हरकत में आये थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने मोबाइल लूटने वाले दो लूटेरों शौएब पुत्र मौ,दिलशाद निवासी बरकत कालोनी खाताखेडी थाना मण्डी एवम अमन पुत्र सलीम निवासी खाताखेडी थाना मण्डी को बालपुर रोड से कल रात लगभग 10,45 बजे एक चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया,जिनके पास से लूट के तीन मोबाइल भी बरामद किए। बता दें,कि इस मोबाइल लूट गिरोह के पकड़े गये सदस्यों ने मोबाइल लूट की घटनाओं से लोगों मे दहशत का माहोल उत्पन्न कर रखा था,जिन्हें थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ लिया।इस मोबाइल लूट गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लूटेरों की गिरफ्तारी करने वालों मे थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक जावेद खान,सब इंस्पेक्टर विकास चारन,हेड कांस्टेबल पंकज एवम कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ