सी.के. आई इंस्टिट्यूट का उद्घाटन योगगुरू भारत भूषण ने किया
सहारनपुर। नई तकनीक एवं लेटेस्ट मशीनों से अब लिंक रोड स्थित सेंटर पर सफेद मोतिया, काला मोतिया व आंखो के पर्दे की सभी समस्याओं का सफल ईलाज सहारनपुर की जनता का मिलेगा।
इसका उदघाटन योगगुरू भारत भूषण ने किया है। इस अस्पताल में गरीबों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। लिंक रोड पर खुले सी.के. आई इंस्टिट्यूट की पहली शाखा चमारीखेड़ा में है। इसका आंख अस्पताल डा. प्रहलाद कुमार ने 1952 में स्थापित किया था। डा.प्रहलाद के सुपुत्र डा. आनंद वर्धन मल्होत्रा ने इस अस्पताल में पिछले 33 वर्षाे से विभिन्न प्रकार की नई नकनीकों से कई जटिल बहुत कम पैसे में करते आ रहे हैं। अब उनके सुपुत्र डा. रोहन मेहरा व पुत्रवधु डा. पूजा मेहरा ने भी विदेश से पढ़ाई करने के बाद हमारे जिले में सेवा की भावना से कार्य शुरू कर दिया है। डा. रोहन मेहरा ने बताया कि वह सेवाभावना से खुले इस अस्पताल में गरीबों का निरूशुल्क इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक चन्द्रशील चोपड़ा समेत काफी लोग उपस्थित थे
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ