कुतुबुशेर थाने का कप्तान डॉ विपिन ताडा ने किया औचक निरीक्षण
सहारनपुर : आज एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के साथ अचानक कुतुबशेर थाने पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण करते हुए थाने परिसर सहित अंदर की साफ-सफाई व्यवस्था देखी। बंदी गृह, बैरक, मैस व बीट आरक्षी बीट बुक, कम्प्यूटर कक्ष, रसोई गृह, महिला हेल्प डेस्क के साथ अपराधिक रजिस्टर को भी देखा। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने कहा कि थाने में जितनी भी शिकायतें लंबित चल रहीं हैं उनका समय से निस्तारण करें। जिससे फरियादियों को न्याय मिल सके और अपराधियों को सजा। थाने में आने वाले फरियादियों और पीड़ितों से बेहतर व्यवहार रखें। पीड़ित यदि कोई शिकायत लेकर थाने आता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई करें। कहा अगर लापरवाही की गई तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ