श्री बालाजी धाम में दो दिवसीय गीता सत्संग का आयोजन
सहारनपुर- श्री बालाजी धाम के १५वें वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज दो दिवसीय गीता सत्संग का आयोजन नकुड विधायक मुकेश चौधरी, लघु उद्योग भारती के संरक्षक देवेंद्र बंसल, अंबाला से आए महामंडलेश्वर विकास जी, उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित, आचार्य अजय किरण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।

श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज के श्रीमुख से भक्ति ने गीता को अपने जीवन में उतारने के सूत्रों को जाना। कार्यक्रम में श्री बालाजी धाम के संस्थापक श्री अतुल जोशी जी महाराज, नकुड विधायक मुकेश चौधरी, लघु उद्योग भारती के संरक्षक देवेंद्र बंसल, अंबाला से आए महामंडलेश्वर विकास जी, उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित, आचार्य अजय किरण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद श्री अतुल जोशी जी महाराज ने परिवार सहित स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज का तिलक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने आशीर्वचन में कहा की गीता हमे जीवन जीने का मार्ग सिखाती है गीता हमेशा हर व्यक्ति की उसके क्षेत्र में उन्नति का मार्ग बताती है। गीता मनुष्य के गिरते मनोबल को उठाने का कार्य करती है। कार्यक्रम में बाबा गोपाल दास, नीरज महेश्वरी, नीलू राणा, रमेश चंद शर्मा, मन सिंह जैन, उषा, आचार्य शुभम कौशिक, राज कुमार विज, अजय किनरा, अजय मालिक, पंकज, रेखा, मनोज वालिया आदि रहे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ