Ticker

6/recent/ticker-posts

दो शातिर चोर नौना एवम मौहम्मद अली गिरफ्तार

दो शातिर चोर नौना एवम मौहम्मद अली गिरफ्तार

सहारनपुर-लोगों के मकानों,धार्मिक स्थलों एवम स्कूल कालेजों को चिन्हित कर उनमें चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक ऐसे बड़े चोर गैंग का आज थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का हजारो का सामान भी किया बरामद।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारों के समक्ष किया गया।,कि थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल अपनी पुलिस टीम वरिष्ठ सब‌ इंस्पेक्टर जावेद खान,सब इंस्पेक्टर विकास चारण,हेड कांस्टेबल अजुन आर्य,कपिल राणा एवम कांस्टेबल योगेश शर्मा के साथ वर्धमान कालोनी में गस्त पर थे,जैसे ही यह पुलिस टीम वर्धमान कालोनी के एक शमशान वाले रास्ते पर पहुंची,तो यहां पहले से ही किसी बड़ी चोरी की योजना बना रहे दो शातिर चोरों ने जैसे ही पुलिस टीम को देखा,तो वहा से भाग खड़े हुए,लेकिन साहसिक थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल एवम उनकी पुलिस टीम ने कुछ ही दूरी पर इनकी घेराबंदी करते हुए इन दोनो शातिर चोरों नौना उर्फ शारिक पुत्र मौ,ताहिर निवासी राशिद गार्डन 62 फुटा मार्ग एवम मौ,अली पुत्र शौकत निवासी इनाम कालोनी को धर दबोचा,जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने वर्धमान कालोनी स्थित एक खंडहर नुमा मकान से दो चोरी के इन्वर्टर,दो बैटरे,एक पैन कार्ड,नकदी एवम सभी  घटनाओं में प्रयुक्त एक हथौड़ा,पैचकस,तीन चाबी,पलास,दो पान्ने भी बरामद कर लिए।इस चोरी की घटना का खुलासा आज एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी किया गया।आपको हम यह भी बता दें,कि इन शातिर चोरों ने ग्राम दमकडी में स्थित एक स्कूल के चौकीदार को बंधक बनाते हुए वहां रखा इन्वर्टर,बेटरा,मोबाइल इत्यादि सामान चोरी कर लिया था।इन्हीं चोरों ने ग्राम धत्तोली रांघड स्थित मंशादेवी मंदिर,वर्धमान कालोनी निवासी राजकुमार के मकान को भी चोरी कर निशाना बनाया था,यह सभी चोरियां दोनों शातिर चोरों ने पुलिस टीम के सामने कबूल की।दोनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है।


रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किसान की हत्या के दोषी को सश्रम आजीवन कारावास व 50 हजार जुर्माने की सजा