हिंदी का आसान प्रश्न पत्र देखकर बच्चों के चेहरे खिले
नकुड़-यूपी बोर्ड हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा के पहले ही दिन आर एन टैगोर विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं का प्रश्न पत्र अत्यंत सरल रहा।
गुरुवार को नगर की प्रमुख शिक्षण संस्थान आर एन टैगोर विद्यापीठ इंटर कॉलेज के पहले दिन हाई स्कूल की परीक्षा में आए हिन्दी सब्जेक्ट को आसान करने के लिए प्रश्न की तैयारी विद्यालय में पूर्व में ही कराई गई थी। छात्र छात्राओं ने बताया कि जो तैयारी विद्यालय में कराई गई थी। वही सब पेपर में आया है। पेपर को अच्छे से हल करने का श्रेय छात्र छात्राओं ने विद्यालय में संचालित पेपर सिस्टम को दिया। विद्यालय के छात्रों ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी आगामी पेपर जो तैयारी कराई गई है उसके परिणाम भी इसी प्रकार से रहेगें।उधर विद्यालय प्रबंधन ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हुए छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई में ध्यान लगाने की अपील की है। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर सिक्योरिटी लगाई थी।
रिपोर्ट-नदीम निजामी
0 टिप्पणियाँ