Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर विकास प्राधिकरण सभागार में मास्टर प्लान-2031 के संबंध में बैठक

सहारनपुर विकास प्राधिकरण सभागार में मास्टर प्लान-2031 के संबंध में  बैठक

सहारनपुर- श्री आशीष कुमार जी, उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर विधायक श्री राजीव गुंबर जी की अध्यक्षता में इंडस्ट्रियल पार्क/ प्रस्तावित मास्टर प्लान-2031 के संबंध में एक बैठक सहारनपुर विकास प्राधिकरण सभागार में आयोजित की गई । जिसमें चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना एवं उपाध्यक्ष कुलदीप धमीजा ने भाग लिया। बैठक में महानगर अध्यक्ष बीजेपी राकेश जैन एवं  महापौर संजीव वालिया भी उपस्थित थे।

चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने बैठक में कहा कि सहारनपुर में आपके सहयोग से यदि कोई औद्योगिक पार्क विकसित हो जाता है तो जनपद सहारनपुर मे उद्योग स्थापित हो सकते है। इसके अलावा प्रस्तावित सहारनपुर महायोजना-2031के संबंध मे निम्न सुझाव प्रेषित किए गए।सहारनपुर में जहां -जहां पर भी इंडस्ट्रियल एरिया प्रस्तावित है जैसे कि देहरादून रोड, छज्जपुरा व अन्य कुछ इंडस्ट्री एरिया हैं उनको प्रस्तावित मास्टर प्लान- 2031 में इंडस्ट्रियल लैंड घोषित करवा दिया जाए ताकि उधमी को लैंड यूज़ में कोई समस्या न आ सकें।अंबाला रोड पर वुडन हॉट बाजार जिसमे कुछ खान-पान के बूथ (रेस्टोरेंट) हो, सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित करवाया जाना चाहिए। प्रस्तावित मास्टर प्लान-2031 में बस अड्डों के लिए भू-उपयोग का निर्धारण, हाईवे के साथ भू- उपयोग का सुनियोजित निर्धारण जिसमें मुख्यतः कमर्शियल, आवसीय, औद्योगिक एवं सार्वजनिक भू- उपयोग मुख्य हैं। इसमे सामंजस्य है।प्रस्तावित मास्टर प्लान-2031 में मुख्य मार्गो पर कहीं भी कमर्शियल भू-उपयोग ऐसी जगह नहीं दर्शाया गया है जहां अगले 10 वर्षों में विकास हो सके। औद्योगिक के साथ आवसीय, कमर्शियल के साथ आवासीय एवं सामुदायिक सुविधाओं के साथ आवसीय समानुपातिक होना चाहिए। औद्योगिक क्षेत्र ऐसी जगहों जहां उसका Waste water किसी Natural Source में जा सकें।
सुनियोजित यातायात के लिए चकरौता रोड से जनता रोड एवं जनता रोड से देहरादून रोड को मिलाने वाला महायोजना मार्ग बनना चाहिए उसे दर्शाया जाए।पूर्व में बताया गया था कि 24 मी० व उससे चौड़े मार्गो पर आवासीय भूखंड या अन्य भू-उपयोग के अंतर्गत आने वाले भूखंड के मानचित्र बिना प्रभाव शुल्क के स्वीकृत किए जा सकेंगे।स्थल का वास्तविक सर्वे करने के उपरांत भू-उपयोग दर्शाया जाना उचित होगा, जहां आबादी हो चुकी है वहां ग्रीन एरिया दर्शाया गया है और जहां भूमि उपलब्ध नहीं है वहां महायोजना मार्ग दर्शाए गये है। यहा ग्रीन एरिया दर्शाया गया है वहां आबादी हो चुकी है जैसे बड़गांव रोड, चकरोड रोड, शंकलापुरी रोड देहरादून रोड इत्यादि के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।श्री आशीष कुमार जी ने बैठक में  कहा कि आप द्वारा जो सुझाव/ मागें रखी गई  है उन पर अवश्य अमल किया जायेगा इसके अलावा यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आपका कोई भी उधमी टाउनशिप विकसित करना चाहता है तो उसमें सहारनपुर विकास प्राधिकरण अपना पूरा सहयोग करेगा सहारनपुर मे जितने ज्यादा उद्योग लगेंगे उतना ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिलेग।बैठक के पश्चात चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना एवं कुलदीप धमीजा द्वारा आशीष कुमार, उपाध्यक्ष, सहारनपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर विधायक राजीव गुंबर को संस्था की मासिक पत्रिका भेंट की गई।


रिपोर्ट-अमान उल्ला खान



 

















 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने अपने कैम्प कार्यालय पर सुनी दूर दराज़ से आए लोगों की समस्याएं।कहा जनता की सेवा ही हमारा संकल्प