एक शातिर गैंग के दो सदस्य देशी तमंचे,कारतूस के साथ गिरफ्तार व चाकूधारी भी भेजा जेल
सहारनपुर-अपराधों को बढ़ावा देने वाले बड़े से बडे गैंग लीडरों,नशा तस्करों,शराब तस्करों एवम माननीय न्यायालयो के आदेशो की अवहेलना करने वाले शातिर अपराधियों पर थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का जोरदार चाबुक लगातार जारी है।थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने आज दो शातिर गैंग लीडरों एक चाकूधारी एवम मनचले को भी गिरफ्तार किया
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को आज सुबह एक गैंग के छिपे होने की सूचना थी,थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एक पुलिस टीम का गठन कर सब इंस्पेक्टर सचिन त्यागी,केपी सिंह,दीपक चौधरी,विनीत चौधरी को इन बदमाशों के पीछे लगा दिया,जिन्हे वाल्मीकि बस्ती तिराहे से काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया,जिनके कब्जे से दो देशी तमंचे,कारतूस भी बरामद भी किए और यही नहीं पुलिस ने एक चाकू वाली भी किया गिरफ्तार।पकड़े गये,तीनो बदमाशों संदीप कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मोतीपुरवा जसपुरा सरैया कन्नौज-हाल पता लार्ड कृष्णा इंस्टीट्यूट फार एजूकेशन भगवानपुर रोड गागलहेडी,साजिद पुत्र अकबर निवासी मक्का बांस एवम अजमल उर्फ टौली पुत्र महबूब निवासी हुसैन बस्ती का चालान कर जेल भेज दिया गया।और यही नहीं एक नाबालिग लक्ष्य खन्ना पुत्र विक्की खन्ना निवासी शिवपुरी कालोनी को भी छेड़छाड़ की धारा 354-डी/506 एवम पोक्सो एक्ट में जेल भेजारिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ