मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस ने महिलाओं व छात्राओं को किया जागरूक
सहारनपुर- एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवं एसपी देहात सूरज कुमार रॉय के कुशल निर्देशन एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों व सभी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थानों में तैनात एंटी रोमियों टीमों द्वारा ज़िलें भर में महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाए महिला सशक्तीकरण अभियान की विस्तृत जानकारी दी
एंटी रोमियों टीम ने अपने अपने क्षेत्र में महिलाओं व छत्राओं से बात करते हुए कहा महिलाओं को इसका सदैव अहसास होना चाहिए, कहीं आते-जाते यदि रास्ते में अथवा कार्य स्थल या फिर घर के आसपास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे, तो घबराएं कदापि नहीं, ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें, इस दौरान वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गई, वही नगर कोतवाली में तैनात एंटी रोमियों टीम की सदस्य महिला पुलिस कर्मी संध्या उपाध्याय ने बालिकाओं व महिलाओं एवं छत्राओं को मिशन शक्ति अभियान व सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून के बारे में जानकारी दी, साथ ही उन्हें सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए नियम-कानून के प्रति जागरूक भी कियारिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ