एसपी सिटी ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
सहारनपुर-जनपद में कानून एवं शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के उद्देश्य से देर रात एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे, उन्होंने नगर कोतवाली प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में विभिन्न चोहराहो व बाज़ार में पैदल गश्त किया, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, दरअसल, इन दिनों शादियों व त्योहारों का सीजन चल रहा है, इसके चलते बदमाश भी अपराध करने की फिराक में रहते हैं, ऐसे में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने और जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक भारी पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरे, एसपी सिटी ने व्यापारियों व आमजन को पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराया, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ कर चेतावनी दी, एसपी सिटी और फोर्स को देखकर लोग कार्रवाई के बारे में जानकारी करने का प्रयास करते नजर आए।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ