ब्लू बर्ड स्कूल की छात्रा इरम सैफी का किसमें कितना है दम" के सेमीफाइनल में सिलेक्शन
सहारनपुर -आनंद नगर स्थित ब्लू बर्ड स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा इरम सैफी ने अंबाला के सबसे बड़े मल्टीटैलेंट लाइव शो "किसमें कितना है दम" के सेमीफाइनल में सिलेक्शन होने के बाद शो के ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाई। इस शो के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट पूरे हिंदुस्तान के सभी चैनलस पर दिखाया जाएगा
अंबाला के सबसे बड़े शो "किसमें कितना है दम" की पूरी टीम दिनांक 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार को इरम सैफी की पूरी ऑटो बायोग्राफी बनाने के लिए ब्लू बर्ड स्कूल में आई और सेलेक्ट हुई बच्ची के बारे में जानकारी ली इस शो के प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर वरुण बंसल ने ब्लू बर्ड स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक ऐसा संस्थान है जहां बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करके पूरी दुनिया के सामने पेश किया जाता है। इसी दौरान शो की को प्रड्यूसर सुनाक्षी बंसल ने कहा कि ब्लू बर्ड स्कूल 1 दिन पूरे सहारनपुर का नंबर वन स्कूल बनेगा क्योंकि यहां बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व को संवारा जाता जिससे उनके सपनों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है शो की टीम से बात करते हुए चेयरमैन ब्लू बर्ड स्कूल डॉक्टर मोहम्मद खालिद एडवोकेट ने कहा कि हमारा लक्ष्य बच्चों को अच्छी तालीम देने के साथ-साथ उनकी नफसीयत के अनुसार उन्हें आगे बढ़ने और उनकी प्रतिभा को पूरी दुनिया के सामने लाना है।इस मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर (ब्लू बर्ड स्कूल) मोहम्मद जमाल असलम ने शो की टीम से बात करते हुए कहा कि ब्लू बर्ड स्कूल की स्थापना इसी संकल्प के साथ की गई थी कि यहां से जो भी बच्चे अपनी शिक्षा प्राप्त करने के बाद निकले वह पूरी दुनिया में अपने शहर और अपने देश का नाम रोशन करें प्रधानाचार्य नीलोफर शम्सी ने इस अवसर पर इरम सैफी को* शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे अपने स्कूल के बच्चों पर और हमे अपने भारतीय होने का गर्व है साथ ही साथ कक्षा अध्यापिकाए मिसिस थरीसा लोबो, कल्पना जैकब, पैमला लोबो, मिस अनुषा, मिस जररीन एवं मिस नशरा ने भी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनकी कामयाबी की दुआ की गयी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ