वार्ड से प्राप्त होता है 80 प्रतिशत राजस्व, पर विकास नाममात्र:-रामू चौधरी
बेहट-सहारनपुर- जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिला पंचायत सदस्य रामू चौधरी ने अपने वार्ड की समस्या को उठाते हुये निस्तारण कराए जाने के साथ ही क्षेत्र में नाममात्र विकास कराए जाने के आरोप लगाए है।
जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत सदस्य रामू चौधरी ने कहा कि जिला पंचायत का खनिज शुल्क मेरे वार्ड से जाता है और वार्ड में विकास कार्य जिला पंचायत की ओर से नाम मात्र ही कराए गए है। जिला पंचायत से जो खनिज के वाहनो से शुल्क लेने का ठेका छोड़ा गया है, सड़क पर टोल लगा कर उसे लेने का कोई अधिकार नहीं है। कहा कि क्षेत्र के लोग धूल मिट्टी झेल रहे है और टीबी, दमे आदि की बीमारी का शिकार हो रहे है। अपनी बात मीटिंग में रखते हुए रामू चौधरी ने कहा कि जहां से खनिज के वाहन निकलते है, उन रस्तों की हालत इतनी ख़राब है कि अगर कोई बीमार हो जाये हॉस्पिटल जाने से पहले दम तोड़ दे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत को कई बार इस समस्या से अवगत करा दिया गया है पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि ज़िले में जिला पंचायत से खनिज शुल्क के ठेके से जो राजस्व प्राप्त होता है वो 80% मेरे वार्ड से होता है फिर भी क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके अलावा रास्तों पर पानी का छिड़काव ना किए जाने के भी आरोप लगाए। जिला पंचायत सदस्य रामू चौधरी ने अपने वार्ड के अधूरे पड़े विकास कार्य पूरा कराए जाने की मांग की जिला पंचायत अध्यक्ष से की है।रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम

0 टिप्पणियाँ