Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्य मार्ग पर सीसी सड़क का काम ज़ोरो पर -मंसूर बदर

मुख्य मार्ग पर सीसी सड़क का काम ज़ोरो पर -मंसूर बदर

सहारनपुर-पुलिस चौकी शहादत  से इस्लामिया स्कूल होकर कारगिल गेट तक के मुख्य मार्ग पर सीसी सड़क का काम ज़ोरो पर निर्वतमान पार्षद मंसूर  बदर  ने स्मार्ट सिटी की सी ई ओ/नगर आयुक्त ग़ज़ल  भारद्वाज से ईद से पहले सड़क बनवाने की रखी थी मांग, निर्वतमान पार्षद मंसूर बदर, फज़लु रहमान, हाजी गुलशेर ने लोगो की और से आयुक्त व नगर आयुक्त का धन्यवाद किया 

चौकी  शाहदत  से इस्लामिया स्कूल  होकर कारगिल गेट तक के मुख्य मार्ग को सीसी सड़क बनवाने के लिये निर्वतमान पार्षद मंसूर बदर  के साथ पार्षद स्मार्ट सिटी की सी ई ओ/नगर आयुक्त ग़ज़ल भारद्वाज से मिले थे मंसूर बदर ने बताया था की इस मार्ग पर 5 माह पूर्व सीवर डल चुकी हैं व सड़क बनवाने के लिये इस मार्ग से ठेकेदार मिट्टी भी हटवा चूका हैं ईद आने को हैं और ईदगाह जाने का यह मार्ग हैं इसलिए इस मार्ग का बनना ज़रूरी हैं फज़लु रहमान  ने बताया था की इस मार्ग पर सैकड़ो कॉलोनी जुडी हैं हाजी गुलशेर  ने बताया था  की यह मार्ग बहुत व्यस्त मार्ग है इसका बनना बहुत ज़रूरी हैं, सभी पार्षदो ने अपील की कि सड़क कि गुणवत्ता से कोई समझौता ना हो बढ़िया सड़क बने सभी ने इलाके कि और से आयुक्त सहारनपुर व नगर आयुक्त का धन्यवाद किया इस मौक़े पर इमरान मंत्री, बिलाल अंसारी, रशीद  मुखिया, सलमान मंसूरी, फूल चौधरी, सगीर  अहमद, डॉ नइम, सोनू ज़ैदी, चाँद मंसूरी, हाजी युसूफ, चौधरी शकील, सुहेल, मामू खलिक, तंज़ीम  बक्शी, अब्दुर रहमान सलमानी, मास्टर अतीक, बहार जुबेरी, नदीम जिम मौजूद रहे


 रिपोर्ट -दानिश अयान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मेयर किरण जैसल ने किया जाहन्वी मार्केट,बड़ा बाजार और सुभाष घाट का स्थलीय निरीक्षण