टांडा मानसिंह में प्रीमीयर लीग मैच छुटमलपुर की टीम ने जीता
बिहारीगढ़-सहारनपुर-ग्राम मनोहरपुर में पिछले करीब 15 दिनों से चल रहे टीपीएल के फाइनल मैच का शुभारंभ भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक काम्बोज व उनकी टीम ने फीता काटकर किया।
टीपीएल के फाइनल मैच का मुकाबला छुटमलपुर व टांडा मानसिंह की टीम के बीच था। टान्डा मानसिंह टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में जीतने के लिए 104 रन का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को पार करते हुए छुटमलपुर की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। मैच जीतने वाली टीम को ट्रॉफी व 31 हजार का पुरस्कार दिया गया।उपविजेता रही टीम को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के तहसील प्रभारी अशोक काम्बोज, युवा तहसील अध्यक्ष जनक राठौर, तहसील महामंत्री राजू कश्यप, दिलशाद मलिक, बबली काम्बोज, पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह राठौर सहित काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।
रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम
0 टिप्पणियाँ