माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में पत्रकारगणों से संवाद का हुआ सजीव प्रसारण
सहारनपुर-वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के विशेष अवसर पर जनपद की 01 वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों संबंधी प्रेस वार्ता सर्किट हाउस सभागार में आयोजित की गयी। इसके पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक भवन लखनऊ में पत्रकार गणों से संवाद एवं प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों को प्रदर्शित करती पुस्तिका के विमोचन का सजीव प्रसारण किया गया।
जनपद के सर्किट हाउस सभागार में सभी जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा सजीव प्रसारण देखा गया। पत्रकारों से संवाद करते हुए विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, विधायक गंगोह श्री किरत सिंह ने सुशासन विकास रोजगार के 06 वर्ष के साथ ही राज्य सरकार की जनपद में विगत एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महेन्द्र सैनी, महानगर अध्यक्ष श्री राकेश जैन, निवर्तमान महापौर श्री संजीव वालिया, पूर्व सांसद श्री राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक श्री नरेश सैनी, पूर्व विधायक श्री जगपाल सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विमोचित 6 वर्ष सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार नामक पुस्तिका का वितरण जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर ने कहा कि प्रदेश तेजी से सभी क्षेत्रों में आगे बढ रहा है और वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर है। योगी सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति से प्रदेश में निवेश बढ रहा है। फरवरी माह में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव मिले। निराश्रित महिला, वृद्धावस्था तथा दिव्यंागजन पेंशन के अन्तर्गत लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। यातायात को सुगम बनाने के लिए एक्सप्रेस वे के साथ अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू हवाई अड्डों का निर्माण किया जा रहा है। युवाओं केा रोजगार देने के साथ ही स्वरोजगार के लिए ऋण दिया जा रहा है। विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। खेलों इण्डिया के तहत खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही सुविधाएं एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बेघरों एवं गरीबों के लिए आवासीय योजना के अन्तर्गत आवासों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि बीमारू राज्य कहलाने वाला प्रदेश आज विकसित प्रदेश की श्रेणी में आ गया है। आज जनपद का इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ कनेक्टिविटी बेहतर होने से जनपद में रिकार्ड निवेश हुआ है। उन्होने सहारनपुर नगर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से पत्रकारों को अवगत कराया। विधायक गंगोह श्री किरत सिंह ने बेहतर कानून व्यवस्था, निवेश, व्यापार का बेहतर माहौल, किसानों के हित में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से उनकी विधानसभा गंगोह में अभूतपूर्व कार्य हुए है। विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम ने उनकी विधानसभा में हो रहे बडे-बडे एक्सप्रेस वे के निर्माण, बस अड्डे, फायर स्टेशन के निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों से पत्रकारों को अवगत कराया। विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी ने प्रदेश सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जाने का कार्य किया है। नकुड विधानसभा में सरसावा ऐयरपोर्ट, सौंधेबांस-अल्हनपुर को जोडने वाला पुल, डिग्री कॉलेज, राजकीय कॉलेज, हरियाणा से कनेक्टिविटी, ओपन जिम आदि कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रेस वार्ता के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा मीडिया कर्मियों को जनपद की उपलब्धियों के बारे मंे निम्न बिन्दुओं पर ब्रीफ किया गया जनपद सहारनपुर में माँ शाकम्भरी सिद्धपीठ एवं देवबन्द में माँ त्रिपुरेश्वरी बाला सुन्दरी सिद्धपीठ की धरती पर डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में गत एक वर्ष में आम जनता एवं जनपद वासियों के लिये विकास के निम्न महत्वपूर्ण कार्य कराये गये हैं, उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा जारी की जाने वाली विकास कार्यो की रैंकिंग में जनपद गत 05 माहों से प्रदेश में निरन्तर प्रथम स्थान पर बना हुआ है
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ