मुस्लिम समाज ने निगम व्यवस्थाओं को सराहा
सहारनपुर- मुस्लिम समाज के अति महत्वपूर्ण त्यौहार शब्ब-ए-बारात के उपलक्ष्य में शहर के कब्रिस्तानों में नगर निगम द्वारा विशेष साफ-सफाई, झाड़ी कटान और चूना आदि का छिड़काव कराया गया।
नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर मुस्लिम समाज के अहम त्यौहार शब्ब-ए-बारात पर भी शहर के डबनीवाला कब्रिस्तान अम्बाला रोड़, कुतुबशेर कब्रिस्तान, कलसिया रोड़ कब्रिस्तान, पेपरमिल रोड़ स्थित कब्रिस्तान, गोटेशाह कब्रिस्तान व हाजीशाह कब्रिस्तान सहित सभी कब्रिस्तानों में निगम द्वारा साफ-सफाई, झाड़ी कटान तथा चूना आदि का छिड़काव कराया गया। सभी कब्रिस्तानों में प्रकाश की व्यवस्था की दुरुस्त की गयी। उल्लेखनीय है कि शब्ब-ए-बारात पर मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रिस्तानों में जाकर अल्लाह की इबादत करते हैं,दुआएं मांगते हैं और अपने गुनाहों की तौबा करते हैं।जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद ने शब्ब-ए-बारात पर नगर निगम द्वारा की गयी सफाई व प्रकाश आदि व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि गत वर्षो से इस वर्ष व्यवस्थाएं ज्यादा अच्छी रहीं हैं। उन्होंने इसके लिए निगम का धन्यवाद किया। निवर्तमान पार्षद मंसूर बदर ने डबनी वाला कब्रिस्तान की व्यवस्थाओं के लिए नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज व नगर निगम की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष की व्यवस्था पिछले वर्षो से बेहतर रही है। झाड़ियों के कारण बाहर से भीतर का दृश्य दिखाई नहीं देता था लेकिन इस बार उनकी अच्छी तरह से कटाई-छंटाई करायी गयी। व्यवस्था इतनी शानदार रही कि सभी लोगों ने उसकी तारीफ की है। निर्वतमान पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी ने भी इस वर्ष निगम द्वारा कब्रिस्तानों में की गयी व्यवस्थाओं के लिए नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज की सराहना करते हुए कहा कि हाजी कब्रिस्तान में इस साल की व्यवस्थाएं काफी बेहतर रही हैं।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ