Ticker

6/recent/ticker-posts

होलिका स्थलों को रंगोलियों से सजाया गया

होलिका स्थलों को रंगोलियों से सजाया गया

सहारनपुर- रंगों के पावन पर्व होली को सौल्लास मनाने के लिए जहां होलिका दहन स्थलों के आसपास सफाई कर उन्हें रंगोली से सजाया गया वहीं फाग खेलने के बाद सड़कों पर फैले कचरा उठान के लिए ब्रहस्पतिवार को निगम द्वारा अपने सारे संसाधन लगाकर महानगर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर उल्लास और उमंग के पावन पर्व होली को हर्षोल्लास से मनाने के लिए नगर निगम द्वारा 280 होलिका दहन स्थल क्षेत्रों की स्वच्छता और सुंदरता के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया गया और चूना छिड़काव कराया गया। सभी होलिका दहन स्थलों पर विभिन्न रंगों से रंगोलियां भी बनायी गयी। उधर बुधवार को खेले गए फाग के कारण सड़कों पर फैले कचरे के उठान और सफाई के लिए भी ब्रहस्पतिवार को विशेष अभियान चलाया गया।अपर नगरायुक्त एस के तिवारी ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देश पर आज महानगर में सफाई के लिए तीन जेसीबी, दो फ्रंट लोडर, 14 ट्रक, 2 टैªक्टर ट्राली, 38 टैम्पो तथा करीब 500 रेहड़ों के साथ लगभग 1800 कर्मचारी लगाये गए।



 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित