बाईपास सर्जरी आधुनिक यूनिट का हुआ शुभारंभ
मेरठ- मेरठ में केएमसी चिकित्सा संस्थान एवं केएमसी कैंसर संस्थान में फिमोरोपोलिटियल बाईपास जैसी एक आधुनिक सर्जरी का आरंभ हुआ है।केएमसी हॉस्पिटल में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमें डॉ. तनय गर्ग, कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जन ने विस्तार से फिमोरोपोलिटियल बाईपास की जानकारी दी। जो पैर की रुकावट भरी नसों में खून पहुंचाता है और रोगी को वापस चलने योग्य बनाता है। डॉ. तनय गर्ग, कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जन ने एक 78 वर्षीय मिलिट्री जवान भंवर सिंह निवासी न्यू गोविंदपुरी, कंकरखेड़ा मेरठ को फिमोरोपोलिटियल बाईपास के द्वारा फिर से चलने का मौका दिया है।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ