Ticker

6/recent/ticker-posts

निकाय चुनाव:भाजपा समेत सभी विपक्षी दलो ने घोषित किये प्रत्याशी

निकाय चुनाव:भाजपा समेत सभी विपक्षी दलो ने घोषित किये प्रत्याशी

सहारनपूर- नगर निगम सहारनपुर से सतारूढ भाजपा सहित सभी मुख्य विपक्षी दलो ने आखिरकार अपने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर ही दिया। इसी क्रम में आज देर शाम भाजपा ने भी अपने बहुप्रतिक्षित प्रत्याशी के रूप प्रख्यात चिकित्सक डा अजय सिंह के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी 4 दिन पहले ही नाउ अपडेट न्यूज़  की टीम ने डॉक्टर अजय सिंह को भाजपा से महापौर के बहुप्रतिक्षित खबर मे लिख दिया था जिस पर भाजपा ने मोहर लगा दी जिसके बाद सहारनपुर का सियासी पारा गर्मा गया और राजनीतिक हलचलें बढ गयी!

प्रत्याशीयों का ऐलान सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने दिवंगत दिग्गज नेता काजी रशीद मसूद की पुत्रवधु खदीजा मसूद को अपना उम्मीदवार घोषित कर के किया था।जिसके बाद आज कांग्रेस ने प्रदीप वर्मा पर अपना दांव चला तो वही समाजवादी पार्टी ने भी आज लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में वरिष्ठ अधिवक्ता चौ जानिसार अहमद को पार्टी मे विधिवत् शामिल करा उनके नाम की घोषणा की।बताते चले कि कल नामांकन के अंतिम दिन सभी उम्मीदवार अपना अपना पर्चा दाख़िल करेगे।मिली जानकारी के मुताबिक  भाजपा चुनाव का आगाज बडे पैमाने पर करने जा रही है इस कड़ी मे कल प्रदेश अध्यक्ष चौ भूपेन्द्र सिह भाजपा उम्मीदवार डा अजय सिंह के नामांकन के दौरान उपस्थित रह कर करेगे

रिपोर्ट- अमित यादव मोनू






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा