रक्तदान शिविर में कुल 75 रक्तदाताओ ने अपने खून का दान किया
रामपुर मनिहारान- स्व0 सुशीला देवी की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष में फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा निकट शिवमन्दिर में 127वे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर उद्धघाटन समाजसेवी व प्रसिद्ध डाक्टर अनुज पँवार द्वारा रिबन काटकर किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 75 रक्तदाताओ ने अपने खून का दान किया।
डॉ0 अनुज पँवार ने बताया कि एफबीडी परिवार विगत आठ वर्षों से जनपद में रक्तदान की क्रांति का अग्रदूत बनके उभरा है। जनपद में हजारों लोगो की जान प्लेटलेट्स, प्लाज्मा व रक्तदान करके बचाई गयी है। इसके साथ ही गाँव-गाँव मे जो रक्तदान के प्रति जागरूकता इनके माध्यम से जगाई गयी है वो सराहनीय है। मेरी राय में रक्तदान से उत्तम कार्य कोई और नही हो सकता।सयोजक योगेश पँवार व एड. विपिन पँवार ने बताया कि सुशीला देवी जी को को आज उनकी पुण्यतिथि पर सच्ची श्रधांजलि अर्पित की जा रही है। एफबीडी परिवार निरंतर रक्तदान शिविरों के माध्यम से जनपद के सभी ब्लड बैंकों में रक्त की कभी कोई कमी नही होने दे रहा है। अब थैलासीमिया, एलास्टिक एनीमिया, कैंसर जैसी बीमारी के पीड़ितों को आसानी से रक्त मिल पा रहा है।ब्लड मोटिवेटर अभय राज हँगावली व नीरू सिंह ने बताया कि रक्त की कमी को दूर करने के लिये एफबीडी परिवार पिछले आठ वर्षों से पीड़ित मानवता सेवार्थ कार्य करता आया है जिसमे रक्तदान शिविर, थैलासीमिया बीमारी के लिए जागरूकता, स्वास्थ्य शिविर, गरीब कन्याओ की शिक्षा व विवाह सहित अनेक सामाजिक मुख्य कार्य है।रक्तदान करने वालो में विपिन, रामकुमार, सुदेश प्रधान, अमित कालरा, सचिन, अंकुर, विवेक, प्रदीप, प्रीति, डिम्बल, बेबी, अनिता, बबली,अमिता आदि ने रक्तदान किया।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

0 टिप्पणियाँ