Ticker

6/recent/ticker-posts

पार्षद प्रत्याशी हाजी इमरान सैफी के कार्यालय का हुआ उद्‌घाटन

सहारनपुर- वार्ड 68 कलीम अहमद रब्बानी सरफराज खान (भोलू) व अहमद (भइया) ने अपने साथियो सहित हाजी इमरान सेफी को दिया अपना समर्थन इमरान सेफी ने सभी साथियो को माला पहनाकर किया स्वागत वार्ड 68 से पार्षद प्रत्याशी हाजी इमरान सैफी के कार्यालय का तेलिया वाले चौक मे हुआ उद्‌घाटन.

वार्ड 68 से पार्षद प्रत्याशी हाजी इमरान सैफी के कार्यालय का उद्‌घाटन हुआ इस मोके पर कलीम अहमद रब्बानी ने अपने साथियो सहित हाजी इमरान सेफी को अपना समर्थन दिया समर्थन देने वालो मे सरफराज खान (भोलू) कलीम अहमद रब्बानी अहमद (भइया) सोनू आड़ती,सुहेल जुबेरी, जुहेब,जाकिर, फैज, फहाद और उनकी पूरी टीम इस मौके पर पार्षद प्रत्याशी इमरान सैफी को सर्व समाज के लोगों का समर्थन मिल रहा हे कलीम अहमद रब्बानी ने सभी कार्यकर्ता बंधुओं व निवासियों से इमरान सैफी के समर्थन में मतदान के लिए कहा इमरान सैफी ने कार्यकर्ता बंधुओं व स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कह कि यह चुनाव मेरा नहीं आप सबका है इस मौके पर यासीन अंसारी. मसरूर मलिक,मो० जकी अफ़जल,गुडड़ू जूबेरी,फज़लदिन सेफी,मो० सद्दाम काशिफ अंसारी पप्पू मलिक,राव वसीम,सय्यद-अनवर हसन (बॉबी),अलहाज शाहनवाज खान ,मुस्तेजाब मलिक ,हाजी नदीम मलिक,शकील सेफी,जाहिद सेफी आसिफ सेफी,अशरफ अंसारी,नसीम मलिक,इरफान मलिक (फान्ना), शाहनवाज मिरजी,हसीन मिरजी , नाजिम मलिक,फुरकान गनी अब्दुल रहमान हाजी सननवर  मलिक सलीम (जांचू), हामिद सेफी ,मतलुब अब्बासी,आसिम (जोजी),एहतेशाम अब्बासी ,अदनान प्रधान,अल्ताफ उर रहमान (भय्या),दोलत भाई,तसलीम फरीदी,रिहान जुबेरी राशिद,शाहिद सेफी,उस्मान सेफी ,सय्यद आज़म ,लतिफ सेफी, फिरोज़ सेफी, सय्यद सुहेल,आजम खान,राशिद सेफी ,पूर्व पार्षद प्रतिनिधी रिहान अली आदि लोग मौजूद रहे 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा