Ticker

6/recent/ticker-posts

इंद्रप्रस्थ ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

इंद्रप्रस्थ ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

नागल-स्टेट हाईवे पर उमाही कोटा स्थित इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बीए, बीबीए व बीकॉम के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन डा० एससी कुलश्रेष्ठ व संस्था की प्राचार्य डा० अंजू वालिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

प्राचार्य डा० अंजू वालिया ने जानकारी देते हैं बताया कि प्रतिवर्ष संस्था द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाता है जिससे छात्रों का मनोबल बढ़ता है तथा आगे की पढ़ाई करने हेतु प्रेरित होते हैं। मेनेजमेंट एंड कामर्स विभाग के विभागाध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा की कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। मैनेजमेंट में कॉमर्स विभाग में बीबीए के प्रथम वर्ष की करुणा शर्मा को प्रथम, सानिया ठकराल को द्वितीय तथा अक्षिता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बीकॉम प्रथम वर्ष से सिद्धि गौर ने प्रथम, दीक्षा गुप्ता ने द्वितीय व रिद्धि गौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीए प्रथम वर्ष से प्राची यादव ने प्रथम व इरम ने द्वितीय तथा आदित्य लोंगवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष गुप्ता, डा. कमल कृष्ण सिंह, राहुल राजपूत, प्रशांत शर्मा, रेनू, कामिनी कौशल, शिवानी पुंडीर, अमित परमार, शिबा व वैशाली समेत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-एसडी गौतम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सहारनपुर पहुंचे खिलाड़ी